Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

भूतेश्वरनाथ महादेव

 

भूतेश्वरनाथ महादेव

हर साल बढ़ता जा रहा है इसका आकार 

वर्त्तमान में इसकी ऊंचाई  55 फीट है

विश्व का सबसे ऊँचा शिवलिंग माना जाता है

सावन में लगता है विशाल मेला 

भुतेश्वरनाथ-महादेव



स्थान:  

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम मरौदा में स्थित है भूतेश्वरनाथ भगवान का मंदिर


पौराणिक मान्यता:

बताया जाता है की कई वर्षो पहले पारागांव के जमींदार की यहाँ  खेती-बड़ी थी | जब वे यहाँ जाते तो उन्हें तब खेत के पास विशेष आकृति नुमा टीले से सांड के हुंकारने व्  की आवाज आती थी | उन्होंने यह बात ग्रामीणों को बताया | ग्राम वासियों ने भी शाम को वहां आवाज सुननी थी इसलिए सांड और शेर की तलाश की गई | लेकिन दूर दूर तक कोई जानवर के नहीं मिलने पर इस टीले के प्रति लोगों की श्रद्धा बढ़ने लगी लोग इस टीले को शिवलिंग के रूप में पूजने लगे | 


इसलिए पड़ा नाम:

छत्तीसगढ़ी में हुंकारने को भाकुर्रा कहते हैं, इसलिए इसे भूतेश्वेर नाथ या भकुर्रा महादेव भी कहा जाता है |

पारागांव के लोग बताते हैं कि पहले यह टीला छोटे रूप में था, धीरे-धीरे इसकी ऊंचाई व गोलाई बढ़ती गई जो आज भी जारी है | शिवलिंग में प्रकृति प्रदत्त जललहरी भी दिखाई देती है जो धीरे-धीरे जमीन के ऊपर आती जा रही है | यही स्थान आज भूतेश्वर नाथ महादेव के नाम से भी जाना जाता है | छत्तीसगढ़ी में हुंकारने को भाकुर्रा कहते हैं|


Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement