किस राज्य के सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने साथ मिलकर सरकार चलाने का निर्णय लिया है ----- नागालैंड
नागालैंड के विपक्ष रहित सरकार का नाम रखा गया है ----- यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलाइंस
नागालैंड के मुख्यमंत्री का नाम है ----- नेफियू रियो
किस देश के शोधकर्ताओं ने गिरगिट जैसी कृत्रिम त्वचा बनाई है ------ दक्षिण कोरिया "सियोन यूनिवर्सिटी में"
"दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया" को अलग करने वाली लाइन ----- 38th पैरेलल
बिग बॉस OTT की पहली विनर बनी ----- दिव्या अग्रवाल
बिग बॉस OTT को होस्ट किया था ----- करण जौहर
बिटकॉइन के संस्थापक कौन है ----- सातोशी नाकोमोतो
बिटकॉइन के संस्थापक सातोशी नाकोमोतो की प्रतिमा का अनावरण किया गया ----- हंगरी के बुडापेस्ट में
किस राज्य सरकार ने "कपूर मशीर" नामक मछली को राजकीय मछली घोषित किया है ----- सिक्किम
सिक्किम किस संविधान संशोधन से भारत का राज्य बना ----- 36वॉ
मनिका श्योकंद को जल संरक्षण के लिए किस राज्य का गुड विल अंबेसडर नियुक्त किया गया है ----- हरियाणा
किस संस्था ने "Building Urban Planning Capacity In India" नामक रिपोर्ट जारी की है ----- नीति आयोग
किस आयोग ने "Building Urban Planning Capacity In India" नामक रिपोर्ट में 500 स्वस्थ शहर बनाने का सुझाव दिया है ------ नीति आयोग ने
नीति आयोग का फुल-फॉर्म क्या है ----- National Institution for Transforming India
नीति आयोग की स्थापना कब हुई ----- 1 जनवरी 2015
नीति आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ----- प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी)
नीति आयोग के उपाध्यक्ष कौन हैं ----- राजीव कुमार
नीति आयोग के सीईओ कौन हैं ----- अमिताभ कांत
नीति आयोग का मुख्यालय कहां है ----- नई दिल्ली
पंजाब के नए मुख्यमंत्री चुने गए हैं ----- चरणजीत सिंह चन्नी
किस राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में नौकरियों में स्थानीय निवासियों को 75% कोटा देने के विधेयक को मंजूरी दी है ----- झारखंड
भारत की पहली महिला उत्खनन इंजीनियर कौन बनी है ----- शिवानी मीणा
भारत के 112 आकांक्षी जिलों में मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए नीति आयोग ने किसके संग भागीदारी की है ----- BYJU'S
0 Comments