छत्तीसगढ़ में 5 अपवाहतंत्र हैं, जो इस प्रकार हैं :-
1) महानदी अपवाह तंत्र = 58.48%
2) गोदावरी अपवाह तंत्र = 28%
3) सोन-गंगा अपवाह तंत्र = 13%
4) ब्रम्हाणी अपवाह तंत्र = 1%
5) नर्मदा अपवाह तंत्र = 0.55%
ब्रम्हाणी अपवाह तंत्र
उद्गम :- झारखण्ड के गुमला से निकलती है।
सहायक नदी:- शंख नदी
ब्रम्हाणी नदी छत्तीसगढ़-झारखंड की सीमा बनती है
नर्मदा अपवाह तंत्र
सहायक नदी:- बंजर, टाडा
बंजर नदी:-
उद्गम:- कवर्धा से निकलती है
सहायक नदी:- टाडा
बंजर नदी छत्तीसगढ़ से पश्चिम की और बहने वाली सबसे लम्बी नदी
0 Comments